जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर जोन नंबर एक की रहने वाली महिला के साथ घर में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. मारपीट घर के जेठ और नन्द ने की है. महिला के पति अभिजीत पाल ने बताया कि उनका घर को लेकर बटवारा हुआ था. जिसमें सभी को हिस्सा मिला. सभी अपने-अपने हिस्से के घर बनवा रहे थे. इसी बीच शनिवार रात करीब 8: 45 बजे उनके जेठ उनकी पत्नी के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट में उनकी भाभी ननद और ननद का बेटा भी शामिल था. किसी तरह महिला ने जान बचाकर बाहर निकली. इसकी शिकायत उन्होंने थाने में की. जहां उन्होंने जेठ पंकज कुमार पॉल, जेठानी प्रियंका पॉल, ननद शिखा भट्टाचार्यजी और अभि भट्टाचार्यजी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. 24 घंटे बीत जाने के बाद जब उनकी शिकायत पर थाने में किसी ने एक्शन नहीं लिया तो वे न्याय की गुहार लिए सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचे हैं।
Advertisements