जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व गोलमुरी मंडल अध्यक्ष धीरज पासवान ने सोमवार को हुए भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष सह अधिवक्ता पप्पू उपाध्याय पर हमले की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि एक नेता सह अधिवक्ता पर हमला काफी निंदनीय इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. श्री पासवान ने कहा की दोषियों पर प्रशासन उचित से उचित करवाई करें ताकि फिर से कोई भी बदमाश इस तरह घटना करने से पहले दस बार सोचे।
श्री पासवान ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार में अपराधियों का मनोबल बहुत बढ़ा हुआ है. सरकार के मंत्री उल जलूल बयानबाजी में मस्त है और सरकार के मुखिया बिहार में व्यस्त है. और अपराधी पूरे राज्य में बिना किसी डर भय के तांडव कर रहे हैं. अब आगे आम जनता का क्या होगा उसका तो भगवान की मालिक है।