जमशेदपुर : भारत के संविधान के निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती एमजीएम मेडिकल कॉलेज के गोल चक्कर के समीप स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समीप धूमधाम से मनाई गई। मौके में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के प्रवक्ता कुणाल सारंगी एवं झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक विकास सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुए। सर्वप्रथम बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के चारों ओर साफ सफाई की गई इसके बाद अंबेडकर जी की प्रतिमा को दूध दही, शहद और गंगाजल से शाही स्नान कराया गया। उपस्थित सभी लोगों ने बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण कर धूप बत्ती जला कर श्रद्धा सुमन समर्पित किया। मौके पर उपस्थित कुणाल सारंगी और विकास सिंह ने उनके जीवनी में प्रकाश डालते हुए कहा भारत के मजबूत संविधान के कारण ही आज भारत विश्व गुरु बन गया है। भारत का संविधान बहुत ही मजबूत और सटीक है जो भारत में रहने वाले लोगों को स्वावलंबी और मजबूत बनाने का कार्य करता है। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुणाल सारंगी, विकास सिंह विमल बैठा, प्रोफेसर यूपी सिंह, अमरिंदर पासवान, गणेश दास, लक्ष्मण सिंह, उदय कांत चौधरी, छोटेलाल सिंह, मनोज ओझा, राहुल यादव, दुर्गा दत्ता, संदीप शर्मा, महेश सिंह, पंकज सुमन शर्मा, मधु सिन्हा, अजय लोहार, राकेश मंडल, शंकर बनर्जी, प्रमोद मालाकार, राजा सिंह, शिव साव, शंकर दत्ता, विजय सोए, विष्णु प्रमाणिक सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
JAMSHEDPUR : मानगो में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई
Advertisements