जमशेदपुर : जमशेदपुर के छायानगर इलाके में गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे तेज बारिश के बाद एमजीएम अस्पताल के पास टाटा स्टील यूआइएसएल (Tata Steel UISL) द्वारा निर्मित सड़क अचानक धंस गई। सड़क धंसने से अंदर गहरा गडढा हो गया। वह तो गनीमत रही कि कोई वाहन इस गडढे के ऊपर से नहीं गुजरा वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क धंसने के ठीक पहले एक तेज रफ्तार कार उस जगह से होकर गुजरी। यदि कार कुछ क्षण बाद वहां से गुजरती, तो बड़ा हादसा हो जाता। धंसी हुई सड़क के नीचे गहरा गड्ढा बन गया है, जिससे राहगीरों और वाहनों के लिए खतरा बना हुआ है।
हैरानी की बात यह है कि जहां सड़क धंसी है, वहां कोई सीवर लाइन या अंडरग्राउंड पाइपलाइन नहीं है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह पूरी तरह से सड़क निर्माण में हुई लापरवाही और घटिया सामग्री के इस्तेमाल का नतीजा है। उन्होंने बताया कि जब सड़क का निर्माण हो रहा था, तब भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार को इसकी गुणवत्ता को लेकर शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इलाके के सूरज कुमार ने मांग की है कि जिला प्रशासन को इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करानी चाहिए ताकि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जा सके। घटना की सूचना मिलने के बाद भी काफी देर तक टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। इससे लोगों में नाराजगी है।
इस बारे में टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारी राकेश पांडेय ने बताया, “मामले की शिकायत मिली है। जांच की जा रही है कि ऐसा क्यों हुआ है। सड़क की मरम्मत की तैयारी चल रही है।” फिलहाल स्थानीय निवासियों ने गड्ढे के आसपास अवरोधक लगाकर लोगों को सतर्क किया है ताकि कोई अनहोनी न हो।
