जमशेदपुर : धनतेरस और दीपावली के अवसर पर बन्ना गुप्ता हरवर्ष अपनी पत्नी सुधा गुप्ता के साथ स्थानीय बाजार जाते हैं. वे स्वयं अपने हाथों से दीपक इत्यादि सामग्रियों की खरीददारी करते हैं. अपनी पारिवारिक परंपरा का निर्वाह करते हुए चुनावी व्यस्तता के मध्य भी वे सपत्नीक कदमा बाजार पहुंचे और खरीददारी की. बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमारे पर्व त्यौहार स्थानीय कुम्हार, गृह उद्योग, महिला उद्योगों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करते हैं. अतः हम सभी को प्रयास करना चाहिए कि अपने घर के आस पास लगने वाले बाजारों में जाएं और छोटे दुकानदारों से कुछ ना कुछ खरीददारी अवश्य करें. बन्ना गुप्ता ने वोकल फॉर लोकल का नारे का समर्थन करते हुए कहा कि वे स्थानीय दुकानदारों व कुटीर उद्योगों के विकास के प्रति कटिबद्ध हैं।
