जमशेदपुर : जुगसलाई पार्वती घाट बस्ती निवासी 21 वर्षीय राहुल कालिंदी और उसकी होने वाली पत्नी आरती कालिंदी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए हैं. दोनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं, जिससे उनके परिजनों की चिंता बढ़ गई है. राहुल कालिंदी पार्वती श्मशान घाट में शवों के अंतिम संस्कार का कार्य करता है. उसकी शादी आदित्यपुर मीरूडीह निवासी आरती कालिंदी से तय हुई थी. शिवरात्रि के बाद दोनों की शादी होनी थी. परिवार के अनुसार आरती प्रत्येक सोमवार को जुगसलाई आकर पूजा करती थी और राहुल उसे वापस घर छोड़ने जाता था।
परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग 7 बजे राहुल अपनी होने वाली पत्नी आरती के साथ चांडिल के जोयदा मंदिर में पूजा करने की बात कहकर घर से निकला. इसके बाद दोनों वापस नहीं लौटे. जब परिजनों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, तो दोनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिले राहुल की मां नागु कालिंदी ने जुगसलाई थाने में अपने पुत्र के लापता होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. वहीं आरती के परिवार ने भी आरआईटी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी है. थाने में शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने दोनों की खोजबीन शुरू कर दी है. हालांकि अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस आसपास के इलाकों और जोयदा मंदिर मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
