जमशेदपुर : एक कार के चक्कर में पटमदा के बामनी में टेंपो और एक बाइक में आज टक्कर हो गई. घटना में तीन लोग घायल हो गए. घटना में बाइक पर सवार तीन लोगों और टेंपो चालक को भी चोटें आई है. सभी घायलों का उपचार माचा के सीएचसी में कराने के बाद एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायलों में बारूडीह गांव का सुकुमार सिंह, पटमदा धुसरा गांव का पशुपति सिंह और दुर्गा सिंह शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना सोमेन भोजनालय के पास की है. घटना के समय पुलिस का बोर्ड लगा हुआ एक कार जा रही थी. ठीक होटल के पास ही कार चालक ने ब्रेक लगा दी. इसपर बाइक चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही टेंपो से टकरा गया।
Advertisements
