जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सीएच एरिया में सौरभ चावला के घर में चोरी हुई है. चोर उनके घर से एप्पल का एक आईपैड और दो आईफोन समेत लगभग चार लाख रुपए का सामान पार कर ले गए. घटना की जानकारी पर बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच पड़ताल की. बिष्टुपुर थाना पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी राजू साहू को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एप्पल का एक आईपैड और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. बिष्टुपुर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएसपी ने बताया कि चोर मकान में बालकनी के जरिए घुसा था. राजू साहू शातिर चोर है. पुलिस ने लिखा पढी करने के बाद राजू साहू को जेल भेज दिया है।
Advertisements