जमशेदपुर : जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के बीच भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने अपने प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है. कुणाल सारंगी बहरागोड़ा के विधायक रहा चुके है और तेज तर्रार राजनेता रहे है. कुणाल सारंगी पिछले काफी दिनों से खुद को अलग थलग महसूस कर रहे थे. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अपना इस्तीफा सौंपा।
अपना इस्तीफा में सारंगी ने लिखा है कि वे व्यक्तिगत तौर पर प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर और फोन पर भी लगातार सूचित किया है कि पिछले 4 महीना से स्थानीय संगठन द्वारा एक सुनियोजित तरीके से साजिश के तहत उनको अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है. जानबूझकर पार्टी के कार्यक्रमों से दूर रखा जा रहा है और उनको पूर्वी सिंहभूम जिले के उनके समर्थक के साथ भी वैसा ही रवैया अपनाया जा रहा है. उनके द्वारा इसकी सूचना प्रदेश के संगठन महामंत्री और वर्तमान में प्रदेश के प्रभारी को काफी दिनों पहले ही दे दी थी. लेकिन किसी तरह का कोई संज्ञान नहीं लिया गया. इससे आहत होकर वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. हालांकि वह भारतीय जनता पार्टी में बने रहेंगे. आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर भी कुणाल सारंगी को पूरे सभा से ही दूर रखा गया है।
Advertisements