जमशेदपुर : नए वक्फ कानून के खिलाफ जमशेदपुर के मानगो समेत विभिन्न मुस्लिम इलाकों में बुधवार को बत्ती गुल अभियान चलाया गया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के निर्देश पर मुसलमानों ने अपने मकानों और प्रतिष्ठानों में रात 9:00 बजे बत्ती गुल कर दी। यह लाइट 9:15 बजे तक बंद रही। रांची समेत अन्य जिलों में भी बत्ती गुल अभियान चलाया गया।
अंधेरा करने के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि एक तो इससे ऊर्जा बचाई गई। दूसरे, ऐसा इसलिए किया गया ताकि शायद केंद्र सरकार के दिमाग की बत्ती जल जाए और वह नए वक्फ कानून के उन हिस्सों को हटा दे जिन पर आपत्ति जताई जा रही है। लखनऊ के मौलाना कल्बे जवाद का कहना है कि इस अनोखे अंदाज वाले विरोध से नए वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम समुदाय को जागरूक किया गया है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में यह अभियान सफल रहा। प्रयागराज के समाजसेवी नौलाख सिद्दीकी ने बताया कि शहर के मुस्लिम इलाके रात नौ बजे अंधेरे में डूब गए थे।
इन इलाकों की बत्ती गुल……
लोगों ने अपनी दुकानों में भी लाइट बंद कर दी थी। मुसलमान केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए वक्फ कानून का विरोध कर रहे हैं और इसे वापस करने की मांग कर रहे हैं। जमशेदपुर में बत्ती गुल अभियान मानगो, आजाद नगर, टेल्को के बारी नगर, जुगसलाई, धतकीडीह आदि इलाकों में चलाया गया। जुगसलाई के डॉक्टर सलीम अंसारी ने बताया कि उन्होंने अपने अपार्टमेंट की लाइट ठीक 9:00 बजे बंद कर दी थी और 9:15 बजे बल्ब जलाए।
उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह जनता की भावनाओं का ख्याल रखे। वक्फ कानून पर दोबारा मंथन करे और जिन प्रावधान पर मुसलमानों को ऐतराज है उसे खत्म करे। वक्फ की प्रॉपर्टी की सुरक्षा करना केंद्र सरकार का भी काम है।
गौरतलब है कि मुसलमान नए वक्फ कानून के कई संशोधनों का विरोध कर रहे हैं। इनमें एक संशोधन वक्फ बाय यूजर है। वक्फ कानून के खिलाफ जमशेदपुर में चल रहे विरोध अभियान के संयोजक रियाज शरीफ बताते हैं कि वक्फ बाई यूजर वह जमीन है जिसे पुराने जमाने में नवाब और बादशाहों ने मस्जिद और मदरसों के लिए दी है। उनके कोई कागजात नहीं हैं। नए वक्फ कानून के मुताबिक इस संपत्ति का भी दस्तावेज दिखाना होगा। यह उचित नहीं है।
रियाज शरीफ ने बताया कि नए कानून में केंद्र सरकार ने 44 संशोधन किए हैं। इससे वक्फ की जमीन को सुरक्षित रखना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि वक्फ की जमीन दान की जमीन होती है। रियाज शरीफ ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि वक्फ की संपत्तियों से मुसलमानों का उत्थान करेंगे।
उन्होंने कहा कि मुसलमानों का उत्थान देश के संसाधनों से होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाय कि केंद्र सरकार वक्फ की जमीन पूंजी पतियों को सौंपने की कोशिश में लगी है। गौरतलब है कि 1 मई यानि गुरुवार को आम बागान में इसके विरोध में सभा भी आयोजित की जाएगी। इस सभा में कई सांसद और देश भर के मुस्लिम बुद्धिजीवी शामिल होंगे।
चान्हो में 15 मिनट तक ब्लैकआउट प्रोटेस्ट…….
रांची के चान्हो और मांडर में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील का असर दिखा। वक्फ संशोधन कानून 2025 के विरोध में लोगों ने रात 9 बजे से 9:15 बजे तक ब्लैकआउट प्रोटेस्ट किया। इस दौरान लोगों ने अपनी लाइटें बुझाईं, जिससे पूरे इलाके में अंधेरा छा गया। यह विरोध प्रदर्शन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए किया।
