जमशेदपुर : बागुन्हातु का रहने वाला रंजीत राय नदी में पेर फिसलने से डूब गया वह दोस्तों के साथ वहां शराब पी रहा था उसका एक 14 साल का बेटा है और रंजीत राय का उम्र 45 साल बताया जा रहा है वह टाटा मोटर्स में कार्यरत है पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण उसे ढूंढना बहुत मुश्किल हो रहा है। पुलिस छानबीन तथा खोजने में लगी हुई है घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे भाजपा नेता अजीत सिंह चंद्रवंशी।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

