“हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती है होठों पर सच्चाई और दिल में सफाई रहती है.. लेकिन करवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है…”
2011 में हाइकोर्ट के आदेश के बाद भी कई वर्षों से नक्शा विचलन का खेल अंधाधुध जारी आखिर कौन है इसका जिम्मेवार..??
शहर में कई सालों से से नक्शा विचलन का खेल चल रहा है. 2011 में हाइकोर्ट के आदेश के बाद 12 सालों तक कई अधिकारी आये और गए, लेकिन अवैध निर्माण अंधाधुंध तरीके से जारी रहा. इस दौरान किसी की नींद नहीं खुली. बेसमेंट के पार्किंग एरिया का व्यावसायिक उपयोग होता रहा. कार्रवाई के नाम पर भवन मालिकों को नोटिस और सीलिंग की गयी और कुछ दिनों के बाद सील खुल गये. ऐसे में सवाल उठना वाजिब है. कई सालों से चल रहे नक्शा विचलन और अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई क्यों नहीं हुई..?? और इससे संबंधित अधिकारियों ने कार्रवाई क्यों नहीं की ??
लगी आग तो शुरू हुई जांच.. इतने दिनों से कहा थे आप..??
नक्शा विचलन व अवैध निर्माण पर सख्ती 19 भवनों की पार्किंग में बनी अवैध दुकानें तोड़ने का नोटिस…
- जेएनएसी ने एक सप्ताह में तोड़ने का दिया आदेश
जमशेदपुर : नक्शा उल्लंघन कर बनाए गए अवैध निर्माण वाले अपार्टमेंट व व्यावसायिक भवनों में पार्किंग एरिया का व्यावसायिक उपयोग करने की जांच जेएनएसी की टीम ने सोमवार को भी किया जेएनएसी के एसओ संजय कुमार व सिटी मैनेजर, अभियंताओं की टीम ने सोमवार को अलग अलग स्थानों पर 19 वैसे भवनों की जांच पड़ताल की, जहां अवैध निर्माण व पार्किंग एरिया का व्यावसायिक।इस्तेमाल हो रहा है। जेएनएसी की 6 सदस्यीय जांच टीम ने पाया कि।सभी भवनों के पार्किंग एरिया में गोदाम व दुकानें बनी हुई हैं. जेएनएसी ने सभी 19 भवनों में पार्किंग एरिया में दुकान व गोदाम को एक सप्ताह में तोड़कर पार्किंग क्षेत्र बनाने का आदेश दिया है। यदि जेएनएसी पार्किंग क्षेत्र में गोदाम व दुकान को तोड़ेगा, तो उसका खर्च भवन मालिक से वसूला जाएगा. अब तक जेएनएसी ने 46.भवनों में 22 भवनों की जांच की है।
इन भवनों पर हुई कार्रवाई, 12 साल बाद भी पार्किंग एरिया में गोदाम व दुकानें…
भवन निर्माण में होल्डिंग संख्या 81, 83, 88,101, 66, 68, 67, 76, से 12 सालों से पार्किंग का 04, 09, 11, 12, 22, 26, व्यावसायिक इस्तेमाल हो रहा 30, 34, 35, 51, 52 पर है। अब हाईकोर्ट इन सभी पर जेएनएसी से चार सप्ताह में रिपोर्ट मांगी हैं।
उपायुक्त ने कहा बेसमेंट में निर्माण की सूचना दे, कारवाई करेंगे….
जिले की उपायुक्त विजया जाधव ने अवैध निर्माण और नक्शा विचलन कर किए जाने वाले किसी भी निर्माण कार्य पर सख्ती से करवाई करने का सकते दिए हैं. उपायुक्त विजया जाधव ने अपील करते हुए कहा कि ऐसे निर्माण कार्य की सूचना सीधे एसडीओ या उपायुक्त कार्यालय को दे। सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।