JAMSHEDPUR : रघुवर दास के ओडिशा के राज्यपाल बनने के बाद जहां एक तरफ पूर्वी विधानसभा में संभावनाओं का द्वार खुल गया है तो वहीं दूसरी तरफ पूर्वी विधानसभा में कील ठोकने लिए कई लोग कयास लगाए बैठे हैं. बात चाहे कुछ भी लेकिन पूर्वी विधानसभा 2024 के विधायकी का चुनाव बड़ा रोचक होने वाला है इसे कोई झुठला नहीं सकता है. सब अपनी अपनी जमीन को मजबूत करने में लग गए हैं. सभी फिराक में है की कही से मेरा लॉटरी लग जाए और पूर्वी विधानसभा के विधायकी का टिकट मेरी झोली में गिर जाए।
भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार को टिकट देगी तो ठीक नहीं तो मैं किसी के खिलाफ चुनावी मैदान में कूद जाऊंगा…. राम कल्लू शुक्ला
गोलमुरी के रहने वाले युवा नेता राम कल्लू शुक्ला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर सभी को चौका दिया है. राम कल्लू शुक्ला ने अपने पोस्ट में साफ तौर पर लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी अगर पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार को टिकट देगी तो ठीक है नही तो मैं किसी के खिलाफ भी चुनावी मैदान में कूद जाऊंगा. राम कल्लू शुक्ला का इशारा दिनेश कुमार की तरफ है. और इशारे ही इशारे में शुक्ला ने दिनेश कुमार को पूर्वी विधानसभा का टिकट देने का एलान कर दिया है. बात चाहे कुछ भी को लेकिन राम कल्लू शुक्ला का दिनेश कुमार के तरफ झुकाव बाकी लोगों का टेंशन बढ़ा रहा है।
Advertisements