जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के पास दिनदहाड़े एक कारोबारी से 30 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया गया. जानकारी के अनुसार, कारोबारी साकेत अग्रवाल बैंक में रकम जमा करने जा रहे थे। तभी पहले से घात लगाए इनोवा सवार अपराधियों ने गुरुद्वारा के पास उन्हें घेर लिया। हथियार के बल पर हमला कर उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन लिया। जाते-जाते अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की ताकि इलाके में दहशत फैल सके।
घटना के बाद बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। लेकिन 24 घंटे के भीतर दो बड़ी घटनाएं सामने आने से आम जनता में भय का माहौल है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्ध वाहनों की तलाश में जुटी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है।