जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के स्वर्ण रेखा लिंक रोड पर शनिवार को हाथी घोड़ा मंदिर के पास एक ऑल्टो कार ट्रेलर से टकरा गई. इस दुर्घटना में कार पर सवार दो लोग घायल हो गए हैं. उनका नाम हरपाल सिंह और दीपक है. हरपाल सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें इलाज के लिए आटो से टीएमएच में भर्ती कराया गया है. बताते हैं कि ऑल्टो साकची से मानगो की तरफ जा रही थी. कार के आगे ट्रेलर चल रही थी. ट्रेलर के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इससे कार ट्रेलर से टकरा गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है।
Advertisements