जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत देवनगर पीपल स्कूल के पीछे रहने वाले शेखर सैन्डिल (32) की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार की आधी रात करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है। इलाके में अचानक हुई फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई।

















































लहूलुहान अवस्था में घर के बाहर मिला शेखर…..
शेखर की बहन सरस्वती दास ने बताया कि जब वह रात को घर लौटी, तो उसने घर के बाहर अपने भाई को खून से लथपथ गिरा हुआ देखा। उसके शरीर से काफी खून बह रहा था और वह बेहोशी की हालत में था। स्थिति गंभीर देख वह तुरंत पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचना देने पहुंची।
सूचना मिलते ही सीतारामडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शेखर को तुरंत एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज शुरू किया, लेकिन अत्यधिक खून बह जाने और गहरे जख्म के कारण कुछ देर बाद शेखर की मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार, उसे करीब तीन राउंड फायरिंग की गई थी और गोलियां काफी नजदीक से मारी गई थीं।
बहन का गंभीर आरोप – पुराना विवाद बना मौत की वजह?…..
शेखर की बहन सरस्वती दास ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके भाई का स्थानीय युवक राहुल सिंह और उसके साथी डब्लू (देवनगर निवासी) से काफी समय से विवाद चल रहा था। उसका कहना है कि इसी विवाद के चलते दोनों ने मिलकर शेखर की हत्या करवाई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, राहुल सिंह देवनगर में अवैध दारू भट्टी चलाता है और इसी वजह से अक्सर मोहल्ले में तनाव की स्थिति बनी रहती है। शेखर और राहुल के बीच पहले भी कई बार कहा-सुनी और झड़प हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि विवाद बढ़ने के कारण राहुल ने पहले भी शेखर को धमकी दी थी।
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, संदिग्धों की तलाश तेज….
फिलहाल पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और दोनों संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और कठोर कार्रवाई की जाएगी।





