जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत गरमनाला मोड़ के पास गुरुवार की रात दो बाइक पर सवार चार युवकों ने मानगो पोस्ट ऑफिस रोड निवासी रोहित सिंह पर फायरिंग कर दी. गोली चलने पर रोहित सिंह अपनी बाइक छोड़कर बगल के जंगल में छुप गया. फायरिंग करने के बाद हमलावर साकची की ओर फरार हो गये. घटना रात करीब नौ बजे की है. घटना की जानकारी मिलने पर रोहित सिंह के पिता राम प्रवेश सिंह समेत अन्य घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गयी है।
बता दें कि रोहित सिंह के भाई राजा सिंह की दो फरवरी 2024 को मानगो पोस्ट ऑफिस रोड में बदमाशों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी. राजा सिंह दौड़कर एक दुकान में छुप गया था, जिसके बाद हमलावर उसका पीछा करते दुकान में पहुंचे और घुसकर उसे गोली मारी थी. बिष्टुपुर थाना अंतर्गत गरमनाला में हुई फायरिंग की सूचना पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष समेत डीएसपी मनोज ठाकुर और साकची व बिष्टुपुर थाना प्रभारी पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल की जांच की. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गयी है।