जमशेदपुर : टेल्को के रोड संख्या 4 निकट बैंक ऑफ इंडिया के सड़क पर युवती के लेफ्ट पैर के चिन्ह कौतूहल का विषय बना हुआ है. कोई इसे आस्था का विषय बता रहा है तो कोई कुछ और
https://www.facebook.com/share/v/PDsUp5EfX9bYKTPP/
उमड़ रही है लोगों की भीड़….
प्रत्यक्षदर्शी भाजपा टेल्को मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा एवं उनके दोस्तों के अनुसार उन्होंने एक युवती को देखा, और पीछे घूम कर देखा तो वो नज़रों से ओझल हो गई. लोगों की भीड़ उमड़ने पर टेल्को थाना मौके पर पहुँची और कई पहलुओं पर जांच कर रही है।
Advertisements