जमशेदपुर : जमशेदपुर के जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट न्यूवोको विसटार्स कॉर्प में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें एक ठेका कर्मचारियों की मौत हो गई है। घटना सोमवार तड़के सुबह 5:00 बजे प्लांट के अंदर हुई है। बताया जा रहा है कि कंपनी का ठेका फॉर्म मारुति इंटरप्राइजेज का मुंशी गोविंदपुर भोला बागान निवासी संदीप महतो (24) टेलर के चपेट में आने से कुचलने से मौत हो गई। संदीप की मौत श्री लॉजिस्टिक्स के ट्रेलर को बैक करने के चक्कर में हुआ। आनन- फानन में उसे फौरन टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मारुति एंटरप्राइजेज विनोद यादव का है जिसमें यह कर्मचारी पिछले 1 सालों से ज्यादा समय से काम कर रहा था। संदीप लोडिंग अनलोडिंग का काम करता था। संदीप मूल रूप से बिहार के नवादा जिले के रहने वाला है घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहां से जमशेदपुर पहुंचने के बाद परिवार के साथ वार्ता कर मुआवजा तथा अंतिम संस्कार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार मृतक के परिजन मुआवजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस जांच में जुट गई है। काफी देर तक गेट जाम रहा।