Jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत पारसनगर में बाइक से आए ने बाला प्रसाद के घर पर फायरिंग कर दी. इस घटना में बाला प्रसाद के 23 वर्षीय बेटे शुभम कुमार को गोली लगी. गोली शुभम के दाएं पैर पर लगी. घटना के बाद परिजनों ने शुभम को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. शुभम रांची से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है. घटना के संबंध में शुभम ने बताया कि देर रात घर पर बाइक सवार दो युवक आए और दरवाजा खटखटाया. उसने दरवाजा खोला तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी. अपराधियों ने तीन फायरिंग की जिसमे एक गोली उसे लगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रहे है।
Advertisements