जमशेदपुर : जमशेदपुर के शंकोसाई श्यामनगर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब चार दिनों से लापता 24 वर्षीय प्रदीप का शव आज सुबह स्वर्णरेखा नदी के छठ घाट के पास तैरता हुआ मिला। स्थानीय लोग रोज़ की तरह नदी किनारे पहुंचे, लेकिन पानी में शव को तैरते देख उनके होश उड़ गए। तुरंत इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव मिलने की खबर लगते ही प्रदीप के घर में कोहराम मच गया—मां-बाप और परिजन रो-रोकर बेसुध हो गए। माहौल शोक से भर उठा।
परिजनों ने इस मामले में बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि रविवार को प्रदीप अपने तीन दोस्तों के साथ गया था, और वही तीनों युवक—जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं—ने प्रदीप की हत्या कर उसका शव नदी में फेंक दिया। परिजनों ने इसे सोची-समझी साजिश बताया है।
घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह तुरंत श्यामनगर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और पुलिस से कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने साफ कहा कि “ऐसी बर्बर हत्या को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”
फिलहाल पुलिस आरोपी युवकों से पूछताछ कर रही है और हत्या के पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है। शंकोसाई क्षेत्र में घटना के बाद दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है।



