जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत तार कंपनी ग्राउंड में एक किन्नर समुदाय ने दूसरे किन्नर समुदाय पर हमला बोल दिया. मारपीट में माही किन्नर को ज्यादा चोट आया है. माही किन्नर गुट के एक किन्नर ने बताया कि 70 की संख्या में किन्नरों के गुट ने बांस, डंडा, तलवार से माही किन्नर पर हमला कर दिया जिससे माही किन्नर को काफी चोट आया है. गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहा से उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Advertisements