जमशेदपुर : साकची पुलिस ने नन बैंकिंग कंपनी मैक्सीजोन टच प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. कंपनी के एमडी भूषण सिंह और उनकी पत्नी डायरेक्टर प्रियंका सिंह को साकची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.दोनों दिल्ली से भुवनेश्वर जा रहे थे. दोनों पर निवेशकों के 150 करोड़ रुपये लेकर भागने का आरोप है. पुलिस ने दोनों को गुड़गांव से गिरफ्तार किया है।

















































पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए तेजस राजधानी एक्सप्रेस से गोमो (धनबाद) जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 से इन्हें दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद दोनों को जमशेदपुर लाकर पूछताछ की गई और मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक, चंद्रभूषण और प्रियंका के खिलाफ जमशेदपुर के साकची थाना में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं. इनमें धोखाधड़ी, जालसाजी, षड्यंत्र और अन्य गंभीर धाराएं शामिल हैं. इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने किया. टीम में कई पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे।
तीन साल के बाद दोनों पकड़ाये…..
मैक्सीजोन टच प्राइवेट लिमिटेड ने ज्यादा ब्याज, आकर्षक कमीशन और बड़े बड़े फिल्मी सितारों का सब्जबाग दिखाकर करोड़ों रुपये की ठगी की और फिर भाग गये. जमशेदपुर के करीब 10 हजार लोगों के मेहनत का पैसा लेकर ये लोग भाग गये थे. इसके बाद से उसको तलाशने की कोशिश शुरू की गयी. लेकिन वे लोग भागे हुए थे।
करीब तीन साल के बाद वे लोग पुलिस की पकड़ में आये है. पहले तो लोग उसका पैसा निकालने के लिए केस दर्ज किये, छापामारी भी करायी, लेकिन सफलता नहीं मिल पायी. अब जाकर सफलता मिली है उसको पुलिस ने धर दबोचा है।





