जमशेदपुर : सनातन उत्सव समिति का सक्रिय सदस्य टेल्को निवासी प्रिंस सिंह का रात्रि लगभग 2 बजे के लगभग बुंडू – नामकुम थाना क्षेत्र के पास में सड़क दुर्घटना हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रिंस सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई है. किराये की आर्टिगा कार में सवार प्रिंस एवं उनके परिवार के सदस्य बिहार जा रहे थें, मालूम हो कि कल देर रात में ही प्रिंस की दादी का निधन हो गया था. अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उक्त सभी बिहार जा रहे थें. मृतक प्रिंस के चाचा अभिनव सिंह, खड़ंगाझार निवासी हैं और झामुमो नेता हैं।
Advertisements
