जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित बेली बोधनवाला नदी घाट पर दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गयी है. दो लोगों की मौत होने के बाद गम का माहौल है. तीन लोग घायल है, जिनका इलाज टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में चल रहा है. इस घटना के बाद जायजा लेने के लिए जमशेदपुर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसएसपी किशोर कौशल समेत अन्य पदाधिकारी पहुंचे और विसर्जन को काफी देर तक रुकने के बाद चालू कराया. इस बीच टीएमएच की ओर से जारी बयान में बताया गया कि करीब सात बजे पांच घायलों को टीएमएच लाया गया था।
ट्रक हादसे में जमशेदपुर के परसुडीह के कीताडीह स्थित बिरेंद्र शर्मा को जब अस्पताल लाया गया, उससे पहले ही उनकी मौत हो गयी थी. पूजा में।शामिल पश्चिम बंगाल के मिदनापुर निवासी 45 वर्षीय अभिमन्यू गोराई की इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी. अभिमन्यु गोराई वहां ढांकी।बजा रहे थे कि ट्रक की चपेट में आ गये थे. इसके बाद बचे हुए तीन अन्य।लोगों का इलाज किया जा रहा है. घायलों में तीनों बाजा बजाने वाले शामिल है, जिसमें पश्चिम मिदनापुर के दिपाड़ा निवासी हुगरा मुखी (40 साल), गोपाल गोराई (45 साल) विजय गोराई शामिल है. इन लोगों का इलाज चल रहा है।
Advertisements