जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित टाटा मोटर्स डीलर के ऑफिस में हुई बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गठित विशेष टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने कांड का उद्भेदन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से ₹8,91,500/- (आठ लाख एक्यानवे हजार पाँच सौ रुपये) नकद बरामद किए हैं, जो घटना के समय चोरी किए गए थे।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई, जिसके बाद छापेमारी कर आरोपी को पकड़ा गया। चोरी की इस वारदात में शामिल अन्य संभावित सहयोगियों की भी तलाश की जा रही है।गिरफ्तार आरोपी को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।



