जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे कपाली में पत्थर से कुचलकर एक युवक की निर्मम हत्या, पुलिस हर बिंदु से कर रही जाँच. बताया जा रहा है की जमशेदपुर से सटे कपाली ओपी के रहमतनगर स्थित शाहिद बगान में एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आया हैं, मृतक युवक की पहचान कपाली हरि मंदिर राम चौक के पास रहने वाले 21 वर्षीय मोहम्मद दिलनवाज के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को स्थानीय लोगों ने शाहिद बगान में युवक का शव पड़ा हुआ देखा और इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. परिजन सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचें और मृतक की पहचान किया. वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस ने मौके से खून लगा एक पत्थर बरामद किया है, माना जा रहा है कि इसी पत्थर से कूचकर दिलनवाज की हत्या की गई है, वहीं पुलिस इस मामले की हर बिंदु से जांच पड़ताल कर रही हैं।
Advertisements
Advertisements