जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को के नीलडीह पार्क के पास रविवार की रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अज्ञात युवकों ने दो युवकों पर चापड़ से हमला कर दिया। इस झगड़े के बाद जुगसलाई थाना क्षेत्र के खजांची मोहल्ला के रहने वाले मोहम्मद सोहेल की हत्या कर दी गई है। सोहेल का साथी टेल्को का रहने वाला अब्दुल सुफियान भी घायल अवस्था में घटनास्थल से भाग निकला था। उसने घटनास्थल के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची थी तो वहां सोहेल नहीं मिला था। बाद में पुलिस ने सोहेल का शव देर रात खोज निकाला। सोहेल की खून से लथपथ लाश नीलडीह क्लब के पीछे झाड़ियों में मिली। हत्यारों ने उसकी निर्मम हत्या की है। उसकी गर्दन और एक हाथ काट दिया गया है। सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर चापड़ से हमले के निशान हैं। बताया जा रहा है कि हत्यारे सोहेल को पकड़ कर झाड़ियों की तरफ घसीट ले गए थे। इसी वजह से काफी देर तक उसका पता नहीं चल पा रहा था।

















































इस घटना में उसका साथी अब्दुल सुफियान भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक हुए इस हमले में अपराधियों ने सोहेल पर ताबड़तोड़ चापड़ से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। मगर, हत्यारे उसे झाड़ियों की तरफ ले गए और वहां उसकी हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और घायल अब्दुल को इलाज के लिए भेज दिया था। इसके बाद पुलिस सोहेल की तलाश कर रही थी। जब सोहेल की लाश बरामद हुई तो पुलिस ने उसे कब्जे में ले कर शीत गृह में रखवाया। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश को हत्या का कारण माना जा रहा है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि मोहम्मद सोहेल और अब्दुल अपने साथियों के साथ पार्क के पास नशा कर रहे थे। तभी, इनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। तभी एक युवक ने चापड़ से सोहेल पर हमला कर दिया। सोहेल पर हमला होते ही पहले तो अब्दुल ने बीच बचाव की कोशिश की मगर जब चापड़ से उस पर हमला हुआ तो वह वहां से भाग निकला। अब्दुल ने टेल्को के पास आकर अपने घर वालों को फोन किया। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एमजीएम अस्पताल भेजा गया। इसके बाद, पुलिस ने सोहेल की तलाश शुरू की थी।
घायल युवक अब्दुल सुफियान ने पुलिस को बताया कि रविवार को दिन में ही सोहेल ने उसे फोन किया था और टेल्को चलने के लिए कहा था। सोहेल ने कहा था कि दोस्तों के साथ चल कर गपशप करेंगे। सोहेल ने सुफियान से बाइक लेकर आने के लिए कहा था। सुफियान ने बताया कि उसने मना कर दिया था और कहा था कि उसके अब्बा बाइक नहीं लाने देंगे। इस पर सुफियान ने कहा था कि वह तेल भरा देगा। इसके बाद सुफियान जुगसलाई गया था और वहां से सोहेल को लेकर टेल्को में नीलडीह पार्क के पास आया था।
सुफियान ने बताया कि यहां सोहेल के एक दोस्त विनीत के अलावा पांच अन्य युवक थे। सुफियान ने बताया कि जैसे ही सोहेल ने ब्राउन शुगर निकाली और पन्नी पर रखी तभी उस पर चापड़ से हमला कर दिया गया। उसे मार कर जमीन पर गिरा दिया गया था। सुफियान पर भी हमला हुआ। उसके सिर और पीठ पर घाव लगे हैं। सुफियान ने बताया कि वह हमला होते ही भागा और किसी तरह पार्क के बाहर आया। तभी उसे एक महिला नज़र आई। सुफियान ने बताया कि उसने महिला के सामने हाथ जोड़ दिए और बोला बचा लीजिए। तब महिला ने सुफियान से कहा कि यहां रुको। विनीत मेरा बेटा है। उसे आने दो। सुफियान को जैसे ही पता चला कि महिला विनीत की मां है तो सुफियान ने वहां से भाग निकलने में ही अपनी भलाई समझी।


