जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना पुलिस ने मोबाइल छिनताई गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इनके पास से सात मोबाइल मोबाईल बरामद किया है. गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम संदीप दास और अभि सिंह उर्फ यशदीप सिंह बताया जा रहा है. पुलिस ने उनके पास से एक बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पोस्ट ऑफिस के समीप बुलेट सवार दो युवकों ने मोबाइल की छिनताई की है. जिसके बाद टाइगर मोबाइल और गश्ती दल की टीम ने घेराबंदी करते हुए दोनों युवकों को छीने गए मोबाइल के साथ घर दबोचा. पूछताछ के क्रम में उनके पास से सात अन्य मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
Advertisements