जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मरीन ड्राइव की तरफ जाने वाले मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया, बताया जा रहा है कि एक चलती कार में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई. वहीं व्यक्ति का नाम 42 वर्षीय सुनील अग्रवाल कदमा विजय हैरिटेज का निवासी बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में अचानक आग भड़क उठी और व्यक्ति बाहर निकल नहीं सका।
https://www.facebook.com/share/v/1JCXRspn2E/
स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचित किया, लेकिन जब तक सहायता पहुंचती, व्यक्ति की जान जा चुकी थी। कार पूरी तरह जल चुकी थी। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है, हालांकि शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। मामले की गहन जांच की जा रही है।
https://www.facebook.com/share/v/1JCXRspn2E/


















