जमशेदपुर : स्कूलों में भारी संख्या में फेल छात्रों को लेकर आज फेल छात्रों के अभिभावक डीसी ऑफिस पहुंचे और अपनी मांगों को रखा. आपको बताते चलें कि डीबीएमएस स्कूल कदमा में 9 वीं व 11वीं कक्षा में फेल छात्रों के अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. वे स्कूल के अंदर घुस गए और प्रबंधन से सवाल करते रहे। प्रिंसिपल ने कहा कि वे बोर्ड के नियमों के विरुद्ध नहीं जा सकती हैं। ऐसे में हंगामा करने की जगह बच्चे पढ़ाई पर फोकस करें। 9वीं व 11वीं कक्षा में करीब 60 बच्चे फेल हुए हैं। प्रदर्शन में शामिल अभिभावकों ने कहा कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्हें प्रमोट करें। अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो स्कूल में तालाबंदी की जाएगी।
Advertisements