जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को जमशेदपुर पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद निर्मल महतो के 37 वें शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री बन्ना गुप्ता, ईचागढ़ की विधायक सविता महतो सहित पार्टी के तमाम विधायक मौजूद रहे. श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित किया और सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. वहीं मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने बीजेपी के हमलों पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारी सरकार जमीन से जुड़े योजनाओं को लाती है।
मगर बीजेपी उसका मजाक बनाना चाहती है. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव में जनता ने उन्हें आइना दिखा दिया. अब राज्यों की बारी है. राज्यों के चुनाव में भी जनता उन्हें आईना दिखाएगी. इधर युवाओं को रोजगार देने के वायदे के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जो वादा किया था उसे जमीन पर उतारने का काम शुरु हो चुका है. आप देखते रहिए जल्द ही इसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे. बता दें कि विधानसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार के दौरान इसी शहीद स्थल से मुख्यमंत्री ने हर साल एक लाख युवाओं को रोजगार और बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा किया था।
मगर लगभग 5 साल बीतने के बाद भी इस योजना को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका जिससे विपक्ष मुख्यमंत्री पर हमलावर है. इधर विनेश फोगाट मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने चिंता जाहिर की और इसे सोची समझी साजिश करार दिया. उन्होंने भारत सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने की अपील की है।
Advertisements