जमशेदपुर : जादूगोड़ा स्थित सीआईएसएफ यूनिट में तैनात कांस्टेबल पवन कुमार की पत्नी खुशबू कुमारी (28) ने कथित तौर पर शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में कांस्टेबल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में कांड संख्या 49/2025 दर्ज कर बीएनएस की धारा 108B (दहेज प्रताड़ना से आत्महत्या) के तहत केस दर्ज किया गया है। जांच की जिम्मेदारी एसआई अनंत मार्डी को सौंपी गई। बताया गया कि पवन कुमार 2010 बैच में सीआईएसएफ में शामिल हुए थे और वर्तमान में यूसिल जादूगोड़ा यूनिट में तैनात थे। पिता ने बताया कि 30 अगस्त की रात करीब 10:30 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है।
मृतका के पिता सुधीर महतो, निवासी पटना (बिहार), ने जादूगोड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि उनकी पुत्री की शादी वर्ष 2018 में हिंदू रीति-रिवाज से पवन कुमार के साथ हुई थी। शादी के समय ही ₹5 लाख नकद, एक पल्सर बाइक और सोने की चेन दी गई थी। फिर भी शादी के दो महीने बाद से ही पवन कुमार द्वारा नए-नए दहेज की मांग और प्रताड़ना शुरू हो गई। कई बार परिवार के स्तर पर समझौता कराया गया, लेकिन मारपीट और मानसिक यातना का सिलसिला जारी रहा।
वहीं थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल ने बताया कि मामले का हर एंगल से जांच किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य सबूतों के आधार पर करवाई किया जाएगा।