जमशेदपुर : कांग्रेस पार्टी के नेता आफताब अहमद सिद्दीकी का चांडिल के समीप गिरधारी होटल के पास उनके ब्रेजा कार के आगे अचानक एक गाय के आ जाने से सड़क दुर्घटना हो गया. उनकी कार लगभग चार बार पलट गई. आफताब अहमद सिद्धिकी सीट बेल्ट लगाए हुए थे. जिसके कारण वो बच गए. दुर्घटनास्थल पर भाजपा नेता विकास सिंह के समर्थक संदीप शर्मा मौजूद थे संदीप शर्मा ने दूरभाष से विकास सिंह को घटना की जानकारी दिया विकास सिंह ने तुरंत आफताब अहमद सिद्दीकी के परिवार को मामले की सूचना देते हुए का मुख्य अस्पताल पहुंचकर उन्हें अस्पताल में दाखिला कराया डॉक्टर ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है उनके गर्दन और माथे में चोट आई है।
Advertisements