जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में हत्या की साजिश रच रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से एक कट्टा, एक पिस्तौल और कई गोलियां बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों में इरफान बच्चा, सैफ और एक अन्य युवक शामिल हैं, जबकि दो आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कदमा के शास्त्रीनगर में गोरा गिरोह के सदस्य किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं और इसके लिए उन्होंने हथियार भी इकट्ठा कर लिए हैं। सूचना मिलते ही एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर पुलिस टीम ने शास्त्रीनगर नदी किनारे छापेमारी की और तीनों को धर दबोचा।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कदमा के बीएमसी मैदान में आयोजित एक शादी समारोह में दो गुटों के बीच झड़प हुई थी, जिसके बाद गैंगस्टर सलमान के घर पर फायरिंग हुई थी। इस मामले में लाल बाबू समेत अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए बदमाश सलमान गिरोह के ही किसी सदस्य को निशाना बनाने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस को इसकी भनक लग गई। पुलिस अब गिरोह के फरार सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि गोरा के खिलाफ कदमा समेत अन्य थानों में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में दहशत फैलाने वाले अपराधियों पर लगाम कसने में मदद मिलेगी।
