जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के छोटा गम्हरिया निवासी देवाशीष महतो ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके मामा तारणी महतो और तेजू महतो ने अन्य बाहरी लोगों के साथ मिलकर उनकी पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की है। देवाशीष का कहना है कि कपाली मौजा अंतर्गत खाता संख्या 263, प्लॉट संख्या 953, थाना संख्या 332 में उनकी लगभग दो बीघा रैयती जमीन है। उन्होंने इस जमीन का एक हिस्सा, लगभग एक बीघा, आजाद नगर थाना क्षेत्र निवासी राशिद हुसैन को बेच दिया है, जहां अब बाउंड्री वॉल और गेट लगाकर सीमांकन कर दिया गया है। लेकिन बाकी जमीन पर जब भी वे कोई काम शुरू करते हैं, तो उनके मामा कुछ बाहरी असामाजिक तत्वों के साथ वहां पहुंचकर हथियार दिखाकर उन्हें काम करने से रोक देते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं।
थाना प्रभारी ने क्या कहा……
वहीं, जब इस मामले में कपाली थाना प्रभारी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि भूमि विवाद को देखते हुए दोनों पक्षों पर एहतियातन धारा 144 और 107 के तहत कार्रवाई की गई है, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। पुलिस अधिकारी का कहना है कि विवाद के कारण प्रशासन दोनों पक्षों पर नजर बनाए हुए है।
विवाद में नामजद आरोपी पक्ष का कहना है कि जमीन को लेकर विवाद लंबे समय से चला आ रहा है। उनका कहना है कि देवाशीष द्वारा बेची गई जमीन की वैधता और बंटवारे को लेकर परिवार में सहमति नहीं बनी है। आरोपियों ने यह भी कहा कि वे कोई जबरदस्ती नहीं कर रहे, बल्कि बंटवारे को लेकर बातचीत के माध्यम से समाधान चाहते हैं।
