जमशेदपुर। एमजीएम थाना क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए शातिर चोर सुप्रियो घोष को गिरफ्तार किया है, जबकि वारदातों में शामिल दो नाबालिगों को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
पुलिस पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने चोरी की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की गई मोटरसाइकिलें और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
-
छापेमारी में बरामद सामान……
पुलिस ने अब तक कुल छह मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनमें विभिन्न मॉडल की बाइक और स्कूटी शामिल हैं। इसके अलावा वीवो, मोटोरोला और पोको कंपनी के तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
बरामद मोटरसाइकिलें पोटका, गोलमुरी, आज़ादनगर, ओलीडीह और बोड़ाम थाना क्षेत्र से चोरी की गई थीं।
घटना का विवरण…..
जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर की रात अभिलाषा कॉम्प्लेक्स और वैष्णवी अपार्टमेंट, बालिगुमा से मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। वहीं 28 दिसंबर को डिमना स्थित जियो मार्ट से भी बाइक चोरी की घटना सामने आई थी।
इन मामलों को लेकर एमजीएम थाना में अलग-अलग कांड दर्ज किए गए थे। बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच तेज की, जिसके बाद इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ।
कानूनी कार्रवाई……
गिरफ्तार आरोपी सुप्रियो घोष को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि दोनों नाबालिगों को संप्रेषण गृह भेजने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच में और भी खुलासे होने की संभावना है। पुलिस की इस कार्रवाई से बाइक चोरी की घटनाओं से परेशान आम लोगों को बड़ी राहत मिली है।
