जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी पुलिस ने जेल से छूटे अपराधकर्मी सौरभ चौधरी उर्फ पूरन चौधरी को फिर से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल और दो 0.303 बोर का जिंदा गोली बरामद किया गया है. पूरन चौधरी पर आरोप है कि वह लगातार लोगों और बिजनेसमैन को फोन करके रंगदारी की मांग कर रहा था. उसके खिलाफ जमशेदपुर के विभिन्न थाना में करीब एक दर्जन से अधिक केस दर्ज है. इसके अलावा राजस्थान के जयपुर, पश्चिम बंगाल के आसनसोल थाना, राजस्थान के मुरलीपुरा थाना समेत अन्य थाना में केस दायर किया गया है. उसने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसका पुराना साथी देवेंद्र सिंह उर्फ आइ लव पंजाब के साथ मिलकर रंगदारी की मांग कर रहा था. उक्त पिस्तौल भी देवेंद्र सिंह ने ही दी थी. उसने बताया है कि देवेंद्र सिंह ने उसको हथियार दिया था।




