जमशेदपुर : जमशेदपुर की उपायुक्त विजया जाधव बुधवार शाम को अचानक एमजीएम अस्पताल के निरिक्षण हेतु पहँची जहाँ उन्होने तमाम विभागों की जाँच की एवं मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी हासिल की। वैसे जिले मे उपायुक्त के रूप मे पदभार के बाद ये उनका पहला औचक निरिक्षण था, इस दौरान जिले के ए. डी. एम, उपविकास आयुक्त समेत कई प्रसाशनिक पदाधिकारी भी मौजूद रहे, उपायुक्त विजाया जाधव ने सभी विभागों का घूम घूम कर निरिक्षण किया, वहीँ मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी अस्पताल के पदाधिकारी एवं डाक्टरों से हासिल की, साथ ही उन्होंने अस्पताल मे चल रहे निर्माण कार्य एवं उसकी गुणवत्ता की भी जाँच की ओर कई दिशा निर्देश सम्बंधित समवेदक को दिया. मुख्य रूप से अस्पताल मे स्वास्थ्य सुविधा बेहतर कैसे हो इसके लिए उन्होने ये निरिक्षण किया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.