जमशेदपुर : पोटका थाना क्षेत्र के रंकिणी मंदिर के रोहिणीबेड़ा जंगल क्षेत्र में एक युवक का संदिग्ध शव पुलिस ने बरामद किया है। शव का पता सुभास कुमार (उम्र 25 वर्ष) ग्राम फ़ुलांग, थाना मयुरहंट ,जिला चतरा निवासी के रूप में किया गया है। शव की स्थिति देखने से प्रतीत होता है। कि किसी ने सुभाष की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया है। इस संबंध में मुसाबनी अंचल के डीएसपी संदीप भगत ने कहा कि सोमवार दोपहर 3 बजे ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस शव को घटनास्थल से बरामद कर आगे की कारवाई में जुट गई है।
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने हत्या का मामला मानकर जांच में जुट गई है। जानकारी अनुसार मृतक के परिजनों ने पोटका थाना में सुभाष की गुमशुदगी की प्राथमिकी रविवार को दर्ज कराई थी। तदुपरांत पुलिस जांच में जुट गई थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेजा गया है।
