जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के छोटाबांकी डैम के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब खारंगाझार के मशहूर मोबाइल दुकानदार रॉनी का शव मैदान में पड़ा मिला। रॉनी की स्कूटी भी पास में खड़ी मिली, जिससे आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार, मृतक की जेब से सल्फास की गोली बरामद की गई है, जिसके आधार पर प्रारंभिक रूप से आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनास्थल और परिस्थितियाँ संदिग्ध हैं, इसलिए हत्या की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

जांच के दौरान पुलिस को रॉनी के मोबाइल में उसका आखिरी व्हाट्सएप स्टेटस “अलविदा” लिखा मिला, जिसने मामले को और रहस्यमय बना दिया है। बताया जा रहा है कि रॉनी पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक तनाव में था. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच आत्महत्या एवं हत्या – दोनों एंगलो से की जा रही है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में शोक की लहर है।



