जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत देव विल्ला, चटाई कॉलोनी इलाके में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच शनिवार दोपहर करीब 3 से 4 के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में एक पक्ष के रविंदर गौड़ पर जानलेवा हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
JAMSHEDPUR : जमीन विवाद में जानलेवा हमला, एक गंभीर रूप से घायल
क्या है पूरा मामला….
पीड़ित रविंदर गौड़ ने बताया कि विवादित जमीन उन्होंने कई वर्ष पूर्व खरीदा था, जिसकी वैध कागज़ात उनके पास मौजूद हैं। लेकिन दूसरा पक्ष लगातार उस जमीन पर अपना दावा ठोंकते हुए विवाद खड़ा करता है। रविंदर गौड़ के अनुसार, इससे पूर्व भी उन पर व उनके घर पर गोली चल चुकी है, जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने मानगो थाना, उलीडीह थाना, एसपी ऑफिस सहित उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से की थी, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर उचित कार्रवाई नहीं हुई।
हमले की ताज़ा घटना….
रविंदर गौड़ ने बताया कि शुक्रवार से विवादित जमीन पर दूसरे पक्ष द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। जानकारी मिलते ही शनिवार को वह काम रुकवाने के लिए मौके पर पहुंचे, जहां पहले से मौजूद युवकों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया।
हमलावरों ने बेल्ट, लाठी और लात-घूंसे से बेरहमी से हमला किया। घटना के दौरान करीब 6–7 लोग सीधे हमला करने में शामिल थे, जिसमें मुख्य आरोपियों के नाम निखिल गोप, सुरेश गोप, बैजनाथ गोप, सूर्य गोप सहित अन्य बताए जा रहे हैं।
20-30 लोगों की भीड़ और धमकी का आरोप…
रविंदर गौड़ का आरोप है कि पिछले कई दिनों से इस जमीन के आसपास 20–30 लोग अवैध रूप से शराब पीते हैं और अड्डेबाजी करते हैं, जिनमें कई असामाजिक तत्व शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने उन्हें एवं उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है, और यह भी कहा कि परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
पुलिस कार्रवाई की मांग….
पीड़ित पक्ष ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए, हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए और उनकी व उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
