जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह लाइन नंबर तीन निवासी अभिषेक लारोकर पर बुधवार की रात जानलेवा हमला हुआ. हमले में अभिषेक के सिर पर गंभीर चोट आई है जहां तत्काल उसे एमजीएम अस्पताल में पहुंचा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभिषेक बुधवार देर शाम अपने चचेरे भाई वैभव लारोकर के साथ आमबगान जा रहा था. इसी दौरान जब दोनों इपीएफओ कार्यालय के पास पहुंचे, तो वहां पहले से घात लगाए तीन- चार युवकों ने उन्हें घेर लिया।
युवकों ने अभिषेक के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. जब अभिषेक ने विरोध किया, तो उन लोगों ने उस पर हमला बोल दिया. हमले के दौरान एक युवक ने अपने हाथ में पहने कड़े से अभिषेक के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया और वह मौके पर ही लहूलुहान हो गया. घायल अवस्था में वैभव ने किसी तरह उसे अस्पताल पहुंचाया और साकची थाना को सूचना दी. अभिषेक ने बताया कि वह हमलावरों को पहचानता नहीं है. घटना अचानक हुई और हमलावर वहां पहले से घात लगाए प्रतीत हो रहे थे. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
