जमशेदपुर : जमशेदपुर संसदीय सीट से इंडिया अलायंस के झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी समीर मोहंती के समर्थन में बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में मंगलवार को विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. इस सभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के साथ शामिल हुए. वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, मंत्री हाफिजूल हसन, झामुमो के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रीयो भट्टाचार्य समेत पार्टी के अन्य नेता इस सभा में शामिल हुए. इस दौरान सबों ने एक स्वर में इंडिया अलायंस के प्रत्याशी समीर मोहंती को भारी मतों से जिताने की अपील की।
अपने संबोधन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत को अगर बचाना है तो सबको मिलकर केंद्र की मोदी सरकार को चुनाव में हराना होगा. यह संविधान को बचाने की लड़ाई हैं. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा और नरेंद्र मोदी की सरकार रह गयी तो लोकतंत्र नहीं बचेगा. यह सरकार सच बोलने वालों को जेल भेज रही है. सरकार की मंशा पूरे विपक्ष को जेल में डालने की है, लेकिन यह जान लेना चाहिए कि झारखंड और देश भाजपा की तानाशाही के आगे किसी भी कीमत पर झुकने वाला नहीं है. अब सारे जुमले को बदलने और इस सरकार से बदला लेने का समय आ गया है. अब जरूरत है 25 मई को इंडिया अलायंस प्रत्याशी समीर मोहंती को वोट देकर चुनाव में जीताने और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड़ फेकने की।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपने जोशीले भाषण से इंडिया अलायंस के समर्थकों में जमकर उत्साह का संचार किया. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार सबको जेल में डाल देना चाहती है. लेकिन सरकार को मालूम होना चाहिए कि झारखंड और पूरे देश की जनता इस तानाशाही के आगे झुकनेवाली नहीं है. इस लोकसभा चुनाव में जनता केन्द्र सरकार से बदला लेने के लिए तैयार है और इस सरकार को उखाड़ फेंकने को लेकर संकल्पित है।
सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भी भाजपा गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता भाजपा गठबंधन दल को यहां से उखाड़ फेकेगी. आज केंद्र की मोदी सरकार विपक्षी एकता को देख डरी हुई है. यही वजह है विपक्ष के सारे नेताओं को जेल भेजा जा रहा है।
प्रधानमंत्री सत्ता के नशे में चूर हैं. इसिलए इस तरह का तानाशाही रवैया अपना रहे हैं. इसका जवाब झारखंड की जनता देने को पूरी तरह से तैयार है. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने जिस तरह से काम किया है, वह आज एक मिशाल है. उसी से डर कर भाजपा ने हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया. आज यहां जितने उद्योग हैं और जितना जीएसटी और सभी राजस्व केंद्र सरकार को मिल रहा है, उसका एक परसेंट भी केन्द्र की सरकार झारखंड के विकास में खर्च नहीं कर रही है. उसके उलट झारखंड सरकार राज्य में विकास की गंगा बहा रही है. आदिवासियों का कल्याण हो रहा है. इसी से भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार बुरी तरह से घबराई हुई है. अब आदिवासी समुदाय और पूरी जनता को भाजपा के इस तानाशाही रवैये से बदला लेने का समय आ गया है. मुख्यमंत्री ने लोगों से 25 मई को झारखंड मुक्ति मोर्चा के तीर कमान छाप पर वोट देकर पार्टी प्रत्याशी समीर मोहंती को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
सभा को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड के लोगों का हक-अधिकार छिनना चाहती है. उन्होंन कहा कि उनके पति निर्दोष हैं, लेकिन एक साजिश के तहत उन्हें जेल भेज दिया गया. भाजपा के इस तानाशाही रवैया से बदला लेने का मौका है और जनता केन्द्र की तानाशाह सरकार को सबक सीखाने को तैयार है. उन्होंने पार्टी प्रत्याशी समीर मोहंती को भारी मतों से विजयी बनाने की लोगों से अपील की. इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, पोटका के विधायक संजीव सरदार समेत पार्टी के पदाधिकारी एवं इंडिया अलायंस के घटक दलों के नेता भी मौजूद रहें।
Advertisements