जमशेदपुर : मात्र तीन दिनों के बाद ही नया साल आने वाला है. इसको लेकर जहां एक तरफ शहर के लोग अपने स्तर से तैयारियां कर रहे हैं. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से भी इसको लेकर किसी तरह की विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो ऐसी योजना बनाई गई है. इसी क्रम में आज शहर में डॉग स्क्वॉयड के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. इसमें सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग भी शामिल थे।
नए साल को लेकर पुलिस की नजर खासकर हुड़दंगियों पर रहेगी. इसको लेकर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की जाएगी. खासकर जहां पर पिकनिक स्पॉट है वहां पर पुलिस की विशेष तैनाती रहेगी. शहर के चौक-चौराहों पर भी पुलिस बल नजर आएगी. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर अलग से कार्रवाई की जाएगी।