जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के एफआर स्टोर के मालिक के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए दर्जनों लड़कियों ने सिटी एसपी से मंगलवार को मुलाकात की है. जहां सावित्री महतो ने बताया कि एफआर स्टोर एक राशन दुकान है. जहां काफी लड़कियां काम करती है. वहां उस स्टोर के मालिक सोहन सिंह के द्वारा लड़कियों के साथ छेड़छाड़ किया जाता है. रविवार को सावित्री के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।
मूवी दिखाने के नाम पर वे सावित्री महतो के साथ गलत करने का प्रयास किया जा रहा था. तभी इसका विरोध सावित्री ने किया और मंगलवार को आजसू छात्र संघ के सहयोग से सिटी एसपी मुकेश लुनायत से मुलाकात की है. सिटी एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गहन जांच का आदेश दिया है. आपको बता दे कि एफआर स्टोर का मालिक सोहन सिंह सोनारी का रहने वाला है, जो साकची के रिफ्यूजी लाइन के एफआर स्टोर में दुकान चलाता है।
Advertisements
Advertisements