जमशेदपुर : सोनारी के एक परिवार ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ लंबे समय से यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की मां ने बताया कि 27 अगस्त को उन्होंने खुद आरोपी अशोक कुमार उपाध्याय को अपनी बेटी के साथ गलत करने के प्रयास में रंगे हाथों पकड़ा, जिसके बाद मामला सामने आया। पीड़िता की मां ने बताया कि वे और उनकी बेटी आरोपी के घर के आउटहाउस में 2020 से रह रही थी और वहीं काम करती थी। उन्होंने कहा, “मेरी बेटी पहले से ही शोषण झेल रही थी, लेकिन हमें इसकी जानकारी नहीं थी। 27 अगस्त को जब मैं काम से लौटी, तो आरोपी को उसके साथ गलत करते देखा। मैंने उससे लड़ाई की और सोसाइटी व पुलिस को सूचित करने की धमकी दी, लेकिन उसने हमें डराने की कोशिश की।”
इसके बाद पीड़िता घर से भागकर रांची चली गई, जहां एक संस्था ने उसकी मदद की और उसे सुरक्षित रखा। बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर उसका मेडिकल टेस्ट कराया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। 10 अगस्त को पीड़िता के परिवार ने आधिकारिक तौर पर केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है। पीड़िता का डीएनए टेस्ट और अन्य मेडिकल जांच हो चुकी है, हालांकि रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीर है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। अब सभी की नजर पुलिस की जांच और कोर्ट के फैसले पर टिकी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में जल्द निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
