जमशेदपुर : कमलेश यादव ने बर्मामाइंस थाना में लिखित शिकायत करते हुए कहा कि मैं गाड़ी संख्या JH-02AF-7020 का चालक हूँ, आज 05/07/2025 को अहले सुबह करीब सुबह 5 बजे सुनसुनिया गेट के पास पार्किंग में गाड़ी लगा कर खड़े थे. उसी वक्त शुभम और महेश शत्र और उसका एक साथी सांड तीनो मिलकर गाड़ी से जबरदस्ती माल उतारने लगा, विरोध करने पर तीनों ने मिलकर मुझे बहुत मारा जिससे मेरा सिर फट गया, और बदन हाथ में बुरी तरफ जख्म के निशान हैं. अगल बगल के लोगों ने किसी तरह आकर मुझे बचाया. उनलोगों ने मुझे धमकी देते हुए कहा कि अगर थाना में बोलेगा तो जान जान से मार देंगे, पीड़ित ने थाना में लिखित शिकायत करते हुए अपने जान माल की रक्षा और दोषियों पर उचित करवाई की मांग की है।
Advertisements
