जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के आजाद बस्ती कब्रिस्तान के पास मो. शादाब पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने झूठा केस कराने के मामले में वादी शादाब और उसका साथी आलिम हुसैन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों के पास से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. इसका खुलासा सिटी एसपी ऋषभ गर्ग की ओर से रविवार को पुलिस ऑफिस सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में किया गया।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने घटना के बाद जब जांच की तब पता चला कि शादाब जमीन की खरीद-बिक्री के कारण तनाव में था. उसपर काफी कर्ज हो गया था. कर्ज चुकाना नहीं पड़े. इसी को ध्यान में रखते हुए उसने अपने साथी आलिम हुसैन अंसारी के साथ मिलकर योजना बनायी थी. हथियार से अपनी ही का पर फायरिंग करवाया. घटना में कार के शीशे में छेद हो गया।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक देशी पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस और एक स्वीप्ट डिजाइर कार बरामद किया है. छापेमारी टीम में उलीडीह थानेदार अमित कुमार, एसआई हरि महतो, रवि होनहागा, विवेक पाल आदि शामिल थे।