जमशेदपुर : महीनों से बकाया वेतन को लेकर परेशान गृहरक्षक जवानों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी से मुलाकात अपनी समस्या को रखा. आपको बताते चलें कि एमजीएम अस्पताल के सुरक्षा में 90 गृह रक्षक जवान प्रतिनियुक्ति है, जिनका दैनिक भत्ता अक्टूबर 2023 से बकाया है। इसी तरह सदर अस्पताल सुरक्षा में 42 जवान प्रतिनियुक्ति है, जिनका दैनिक भत्ता पिछले कई महीनों से बकाया है. भत्ता ना मिलने के कारण गृह रक्षक जवानों की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो गई है एवं परिवार का भरण पोषण करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. डीसी से मुलाकात के दौरान काफी संख्या में जवान मौजूद थे।
Advertisements